Etiquette Signals Sentences
Etiquette Signals Sentences में Signals संकेत तथा चेतावनी
सड़क के नियमो का पालन करो. ( Follow the rules of road. )
सदा बाए हाँथ चलो. ( Always keep to the left )
सड़क पार करने से पहले दाए-बाए देखो. ( Look to the right and to the left before crossing )
जेबरा निशान पर ही सड़क पार करो. ( Cross the road at zebra lines only )
लाल बत्ती हो तो सड़क पार मत करो. ( Do not cross when there is red light )
सड़क उसी समय पार करो जब हरी बत्ती हो. ( Cross the road only when there is green light. )
पीली बत्ती तैयार होने के लिए होती है. ( Yellow light is for getting ready. )
धीरे चलो. ( Walk slowly )
गाड़ी तेज न चलाओ. ( Do not drive fast )
जल्दी न मचाओ. ( Haste makes waste )
मुड़ने से पहले इशारा करो. ( Indicate your turning )
दायी तरफ से ओवरटेक करो. ( Overtake from right side. )
भीड़ होने पर हॉर्न बजाओ. ( Blow the horn when there is rush )
बचाव में ही बचाव है. ( Safely saves )
आगे खरतनाक मोड़ है. ( Dangerous turning ahead )
स्कूल आगे है, धीरे चलो. ( Drive slowly school ahead )
0 टिप्पणियाँ