Online Tool Information
हिंदी में ऑनलाइन टूल सम्बंधी जानकारी – All internet tool information in Hindi
हेल्लो हिंदी यूजर्स अगर आप अपने इन्टरनेट पर ऑनलाइन टेक्नोलॉजी सम्बंधी ऑनलाइन टूल से सम्बंधित जानकारी (Online Tool Information) सर्च कर रहे है तो आपने एक सही वेबसाइट का चयन किया है. आपको यहाँ पर सभी तरह के ऑनलाइन टूल (Online Tool) की जानकारी यहाँ पर दी गई है. दूनियाभर के अलग – अलग टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, गवर्नमेंट, सोशल, इत्यादि सभी तरह के ऑनलाइन टूल का कलेक्शन (Online Tool Collection) आपके यहाँ पर दिया गया है.
यहाँ पर आपको Tools सम्बंधी जानकारियों के साथ उन टूल्स के बारे में ये भी बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह से आप कैसे इस्तेमाल कर सकते है. उनकी खासियत के बारे में बताया जायेगा. आपकी रोज की दिनचर्या में इन सभी ऑनलाइन उपकरणों का क्या योगदान रहेगा. इसी के बारे में आपको जागरूक और ज्ञान देने के उद्देश्य से यहाँ पर आपको जानकारी दी जा रही है.
वैसे तो इन्टरनेट पर हजारो की तादात में (Online Tool) ऑनलाइन टूल आपको मिलेंगे. मगर यहाँ पर आपको ऐसे चुनिन्दा टूल की जानकारी दी जायेगी. जो आपके लिए जरुरी हो, आपको काम की हो. तो आइये दोस्तों पढ़े ऑनलाइन टूल के बारे में जाने ( Let’s go for Online Tool Information )
ऑनलाइन टाइपिंग से सम्बंधित टूल की जानकारी (Online Typing Tool Information)
इन्टरनेट पर सबसे पहले नंबर पर टॉप सर्च इंजन आता है “गूगल” यह एक तरह का पूरा अपने आप में दुनिया का सबसे बड़ा सर्च पोर्टल है. गूगल अपने आप में सर्वगुण सम्पन्न है. इसके पास आपको हर तरह के टूल का खजाना है. यहाँ पर आपको हर विषय से सम्बंधित जानकारियों का पिटारा मिलेगा.
(Google Typing Tool) “गूगल टाइपिंग टूल” इस टूल की मदद से आप दुनियाभर की किसी भाषा भी भाषा की टाइपिंग और ट्रांसलेट कर सकते है. (Language Translation) इसके द्वारा आप किसी भी भाषा को अनुवाद कर सकते है. इस टूल में दुनिया की सभी भाषाओ को जौड़ा हुआ है.
Google Typing Tool गूगल का हिंदी टाइपिंग टूल की जानकारी – Online Tool Information
भारत में आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में (English) इंग्लिश भाषा का ज्यादा इस्तेमाल होता है. मगर भारत में आज भी 60% लोगो को इंग्लिश आती ही नहीं है, और अगर आती भी है तो थोड़ी – थोड़ी समझते पड़ते आती है. यह भारत में इंग्लिश से जुड़ी बड़ी समस्या है.
मगर इस टूल के माध्यम से लोगो को बहुत फायदा मिल रहा है. क्यों कि इस टूल की जो खासियत है. आप इस टूल में इंग्लिश भाषा को कन्टेंट को गूगल के ट्रांसलेटर में दाल दे और उसका हिंदी में आपको ऑटोमेटिक हिंदी में रिजल्ट मिल जाएगा. यही खासियत इस टूल को ऑनलाइन टूल लिस्ट (Online Tool List) में सबसे पहले नंबर पर बनाये रखती है. आप Google Translator Tool इस टूल के इस्तेमाल से आपकी भाषा में सुधार कर सकते है. इस टूल की खासियत
Google Translator Tool – हिंदी में आपके लिए Online Tool Information
English to Hindi में अनुवाद के रूप में इस टूल का इस्तेमाल कर सकते है |
English to Hindi या Hindi to English में शब्दकोश (Dictionary) के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है |
गूगल इनपुट टूल (Google Input Tool)
इस टूल के माध्यम से आप ऑफलाइन टाइपिंग कर सकते है. इस टूल को आपके लिए इसी लिए बनाया गया है. आप इस टूल के माध्यम से आपके कंप्यूटर पर ऑफलाइन टाइपिंग कर सकते है. इस टूल को हमारी भाषा में गूगल का ऑफलाइन टूल (Google Offline Tool) भी कहा जा सकता है.
आप इस टूल को आपके PC, Laptop और Mobile पर भी Download कर सकते है.
Quillpad हिंगलिश टाइपिंग का सबसे बेहतरीन ऑनलाइन टूल
Quillpad.in यह एक तरह हिंदी टाइपिंग टूल है आप इस टूल के माध्यम से भारत में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओ को आप हिंगलिश टाइपिंग के माध्यम से इस टूल से टाइप कर सकते है. इस टूल में आप हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तेलगु जैसी और भी भाषाओ को हिंगलिश में टाइप कर सकते है.
ऑनलाइन टाइपिंग टेस्टिंग के लिए ऑनलाइन टाइपिंग वेबसाइट और Online Typing Testing Tools
Typingtest.com
Typeonline.co.uk
Typingmaster.com
Powertyping.com
ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग टेस्ट वेबसाइट – Online Tool Information
Indiatyping.com इस वेबसाइट के माध्यम से आप आपकी हिंदी टाइपिंग ऑनलाइन टेस्ट कर सकते है. आप गवर्नमेंट परीक्षा की तैयारी के लिए, हिंदी डाटा एंट्री वर्क के लिए इस वेबसाइट पर अपनी स्पीड टेस्ट करके अपनी हिंदी टाइपिंग को फ़ास्ट कर सकते है.
ऑनलाइन Youtube के Video को आप किस तरह से Convert कर सकते है – Online Tool Information
Youtube-mp3.org ये टूल ऑनलाइन विडियो को MP3 में कन्वर्ट करने के लिए आप कर सकते है. आप Youtube के किसी भी विडियो का लिंक को कॉपी करके इस टूल में पेस्ट करके उस विडियो को mp3 में बदल सकते है. ये टूल इन्टरनेट पर बहुत ही पसंदीदा ऑनलाइन टूल है.
इस टूल के अलावा कुछ और चुनिन्दा टूल है जिनसे आप Youtube Videos को ऑनलाइन MP3 में बदल सकते है.
Clipconverter.cc
Onlinevideoconverter.com
Convert2mp3.net
Youtube2mp3.cc
Listentoyoutube.com
कैसे आप Online Video Download कर सकते है. जानिये Online Tool Information की जानकारी में.
इन्टरनेट पर ऑनलाइन विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे प्रचलित टूल है Clipconverter.cc इस टूल के माध्यम से आप ऑनलाइन Youtube के विडियो बड़ी आसानी से अपने कंप्यूटर पर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. यह एक फ्री टूल है. इस टूल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस टूल से आप अपने विडियो को MP3, MP4, AAC बोला जाए तो ये तीनो फॉरमेट ऑडियो फॉरमेट है, आप अपने विडियो को ऑडियो फॉरमेट में भी इस टूल के माध्यम से ऑनलाइन कन्वर्ट कर सकते है इसके अलावा इसी टूल के माध्यम से आप अपने विडियो को MP4, 3GP, AVI, MOV विडियो फॉरमेट में भी कन्वर्ट कर सकते है.
लाजवाब Keepvid Online Video Downloader Tool के बारे कुछ जानकारी खास आपके लिए
इसके अलावा इस टूल जैसा एक और बेहतरीन टूल है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन विडियो डाउनलोड कर सकते है. Keepvid.com देखा जाए तो ये टूल भी एक तरह का फ्री ऑनलाइन विडियो डाउनलोड (Free Online Video Download) करने के लिए बहुत ही फेमस टूल है. इस टूल की अपने आप में बहुत ही अलग तरह की खूबी है. और टूल के मुकाबले ये विडियो डाउनलोडर टूल ज्यादा साईट को सपोर्ट करता है. जो कि इस प्रकार है :-
Animetoon.org
Crunchyroll.com
Flickr.com
Ispot.tv
Nbcnews.com
Vine.co
Animeultima.io
Dailymotion.com
Funnyordie.com
Liveleak.com
Novamov.com
Watchop.xyz
Break.com
Discovery.com
Gametrailers.com
Maker.tv
Soundcloud.com
Youtube.com
Cloudy.ec
Ebaumsworld.com
Genvideos.org
Mixcloud.com
Veojam.com
Collegehumor.com
Facebook.com
Instagram.com
Musical.ly
Vimeo.com
इन सभी वेबसाइट को Keepvid Online Video Downloader Tool Support करता है. इसलिए इस खूबी के कारण ये टूल सबसे लोकप्रिय टूल है.
फोटो वॉलपेपर सम्बंधी ऑनलाइन टूल की जानकारी (Image Editor Tool Information in Hindi)
जैसा की आपको मालूम होगा कि दुनिया का सबसे अच्छा फोटो, वॉलपेपर की एडिटिंग के लिए अडोब फोटोशॉप सॉफ्टवेयर (Adobe Photoshop Software) प्रचलित है. इस Software का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. यह सॉफ्टवेयर आपको 100% में से 90% लोगो के पास मिलेगा. ये सॉफ्टवेयर एक तरह का कम्पलीट पैकेज है. इस सॉफ्टवेयर में सभी फोटो का आप अपने अनुसार एडिटिंग और अलग – अलग तरह से चेंज कर सकते है. मगर ये सॉफ्टवेयर License Version Software होता है. इसलिए ज्यादा तर लोग इसके फ्री वर्जन को ही इस्तेमाल करते है.
इसके अलावा आप इस सॉफ्टवेयर को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते है तो पहले आपको इसके लिए ट्रेनिंग लेना पड़ेगा या आप इसके सभी टूल की जानकारी को समझे और उसके बाद ही इसे अच्छे तरह से इस्तेमाल करे. इसके टूल के जानकारी आपको इन्टरनेट पर भी Photoshop Tool Information सर्च करने पर मिल जाएगी.
Pixlr इस Tool के बारे में कुछ जानकारी
इन्टरनेट पर आपको Photoshop के अलावा Photoshop जैसा ही ऑनलाइन टूल इन्टरनेट पर मिलेगा. इस टूल का नाम है “ Pixlr.com/editor/ ” आप इस टूल में Photoshop की पूरी झलक को देख सकते है. मगर इस टूल में भी आप को ट्रेनिंग की जरुरत लगेगी.
फ्री टूल – Free Online Photo Editor Tool
मगर इन्टरनेट पर आपको सबसे लोकप्रिय वेबसाइट के बारे में जानकारी देते है. Freeonlinephotoeditor.com ये वेबसाइट एक फ्री फोटो एडिटर ऑनलाइन टूल है. इस टूल को आप बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते है. बस आपको इस वेबसाइट में अपने कंप्यूटर की इमेज फाइल को इसमें अपलोड करे और अपलोड होने के बाद आप इसके स्पेशल टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है जो इस प्रकार है – Basic, Enhance, Colors, Borders, Filters, Effects तो इस तरह से आप इस टूल से अपने हर फोटो को एक नया रूप दे सकते हो.
Net Speed नेट स्पीड को ऑनलाइन कैसे चेक करे ? Net speed test information in Hindi
अगर आप इस बात से परेशान है कि आपके कंप्यूटर, लैपटॉप पर किस तरह नेट चल रहा है. या आपके नेट की स्पीड में कोई प्रॉब्लम है तो आप उस प्रॉब्लम को चेक करने के लिए इस Speedtest.net इस ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल कर सकते हो. इस टूल के द्वारा आपके कंप्यूटर पर जो भी नेट स्पीड ( Net Speed ) मिल रही है उस स्पीड के बारे में ये टूल आपको एक सटीक जानकारी प्रदान करेगा. इस टूल के माध्यम से आपको नेट की स्पीड के अलावा आपके Broadband कनेक्शन का IP Address, और आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन किस जगह से होस्ट है. इस तरह की जानकारी आप इस टूल से प्राप्त कर सकते है. ये टूल भी आपके लिए बहुत फाईदेमंद है.
आप किस तरह से अपने कंप्यूटर से किसी दुसरे कंप्यूटर को किस तरह से ऑनलाइन अक्सेस कर सकते है. (Remote Desktop Control और Remote Sharing के बारे में जानकारी)
इन्टरनेट पर इसके लिए बहुत से टूल है, मगर सबसे लोकप्रिय टूल जिनका नाम है. Ammyy Admin और Teamviewer ये दो टूल इस बहुत ही लोकप्रिय टूल है. जिनका लोग अपने कंप्यूटर स्क्रीन को शेयर करने के लिए ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते है. तो आइये सबसे पहले Ammyy Admin के बारे में आपको कुछ जानकारी प्रदान कर देते है.
Ammyy Admin एक फ्री ऑनलाइन Remote Desktop Sharing Tool है.
ये टूल एक तरह का बहुत ही लाइट वेट सॉफ्टवेयर है. इस टूल को अगर आप इन्टरनेट से अगर डाउनलोड करते है तो कुछ ही सेकंड में ( 1 मिनिट) के अन्दर ही ये टूल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाएगा. इस टूल की दूसरी खासियत यह है कि यह टूल आपके स्लो इन्टरनेट में भी दुसरे कंप्यूटर से कनेक्ट हो जाता है और इसी खासियत से इसका इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग करते है. इसका अभी का लेटेस्ट पार्ट aammyy admin 3.5 है, आप इस वर्शन को अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर सकते है.
Teamviewer दुनिया का सबसे बड़ा और प्रचलित Remote Connection ऑनलाइन टूल है.
इसकी मदद से आप एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर कुछ ही सेकंड में जुड़ जाते है. इस टूल में आप ज्यादा से ज्यादा काम कर सकते है. इस टूल से आप किसी भी कंप्यूटर को रिमोट पर ऑनलाइन ले सकते है. उसका पूरा पक एक्सेस भी कर सकते है. अक्सेस करने के साथ – साथ आप जिस कंप्यूटर से कनेक्ट हुए है. उस कंप्यूटर पर आप सामने वाले से ऑनलाइन चैट भी कर सकते है. इसके साथ ही आप इस टूल के माध्यम से एक साथ एक कंप्यूटर के अलावा, एक से अधिक कंप्यूटर को एक साथ अक्सेस कर सकते है.
इस टूल का सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम है जो कि इस टूल को सबसे अधिक प्रभावशाली बनाता है, इस टूल से आप एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर पर सामने वाले से ऑनलाइन विडियो कॉल भी कर सकते है. ये इस टूल का सबसे अच्छा आप्शन है. इस टूल को बिज़नेस से जुढ़े लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते है. मगर देखा जाए तो ये टूल अब धीरे – धीरे सभी लोग अपने दैनिक कार्यो में इस्तेमाल कर रहे है, इस टूल से आप किसी भी कंप्यूटर सिस्टम को अपने मोबाइल से भी ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है. यह भी इस टूल की महत्वपूर्ण खासियत है.
यह टूल Window, Mac, Linux, Chrome OS, Android, IOS, Windows App, Blackberry इत्यादि इन सभी को सपोर्ट करता है. इस टूल के इस सपोर्ट सिस्टम से ये टूल इन्टरनेट पर सबसे पहले नंबर पर आता है. इस टूल का अभी का लेटेस्ट वर्शन आप अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए आप Google.com या Bing.com पर Teamviewer Download टाइप करके सर्च करे और अपने कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन पर इसे डाउनलोड कर सकते है.
0 टिप्पणियाँ